×

बीएलओ मौत मामला: मुर्शिदाबाद में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तृणमूल कार्यकर्ता गिरफ्तार

 

कोलकाता, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में एक बीएलओ की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। उस पर बीएलओ को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि तृणमूल कार्यकर्ता ने 20 लाख रुपए का लोन चुकाने से मना कर दिया था, जिससे बीएलओ हमीमुल इस्लाम बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में आ गया था।

10 जनवरी को, भगवानगोला ब्लॉक II के अलापुर गांव के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) हमीमुल इस्लाम का शव एक स्कूल से बरामद किया गया था।

शुरुआत में तृणमूल के मुर्शिदाबाद नेतृत्व ने मौत की वजह एसआईआर से जुड़े दबाव को बताया था। पार्टी ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था। हालांकि जांच के बाद पुलिस तृणमूल कार्यकर्ता तक जा पहुंची, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

कार्यकर्ता की पहचान मुर्शिदाबाद जिले के रानीतला पुलिस स्टेशन इलाके के रहने वाले बुलेट खान के रूप में हुई। खान को लालबाग सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, खान ने बीएलओ से 20 लाख रुपए उधार लिए थे। आरोप है कि खान ने पैसे वापस नहीं किए और जब बीएलओ ने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसी वजह से बीएलओ ने आत्महत्या कर ली। तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "बुलेट खान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जाता है। बीएलओ के परिवार की शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।"

इन आरोपों के बाद भाजपा प्रवक्ता देबजीत सरकार ने कहा, "यह तृणमूल कांग्रेस का असली चेहरा है। वे बीएलओ की मौत के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वे धोखे से लोगों को डरा रहे हैं।"

--आईएएनएस

एसएके/वीसी