भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, राहुल-प्रियंका को देश मौका नहीं देगा
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश तो उन्हें पीएम बनने का अवसर देगा नहीं, घर में कोई भी पीएम बन सकता है।
दरअसल कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा था कि प्रियंका गांधी पीएम बनती हैं तो वे अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह मजबूत प्रधानमंत्री बन सकती हैं।
खेल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वे अपने घर में तय करें कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा, क्योंकि, उनके घर में राजतंत्र चलता है, लोकतंत्र नहीं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कभी भी राहुल गांधी चुप करा सकते हैं। उनके परिवार में पीएम बनने की बात का मतलब है प्रमुख मंत्री, देश को चलाने वाला नहीं। घर में प्रमुख मंत्री कौन बनेगा, जो भी बनेगा भ्रष्टाचारियों की सरकार ही बनाएगा। उन्होंने कहा कि वाड्रा घर के इस झगड़े को सड़क पर ले आए।
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी का बहुत स्नेह से भविष्य देख रहे हैं और उनकी माता अपने बेटे का भविष्य देख रही हैं, जबकि जनता किसी को भी नहीं देख रही है। यह सच्चाई है। भाजपा सांसद ने पूर्व में कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष लगातार चुनाव हार रहा है और कितना हारना चाहते हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली के बाद बिहार में बुरी तरह से चुनाव हारे।
विपक्ष पर तंज कसते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव में विपक्ष सिर्फ हार का स्वाद ही ले रही है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भी विपक्ष का सफाया हो गया। भाजपा सांसद ने दावा किया है कि जिस प्रकार से बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जीत दर्ज की है, यह सिलसिला बंगाल में जारी रहेगा। बंगाल भी जीतेंगे।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को निशाने पर लेते हुए कहा कि क्या अहंकार है कि हम पीएम बनेंगे। घर की बात घर में रखिए। जनता ने अगर किसी पर विश्वास किया है तो वे सिर्फ पीएम मोदी हैं। जनता उन पर अटूट विश्वास करती है।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी