भाजपा अध्यक्ष के नामांकन पर कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए सवाल, कहा- एक भी महिला को राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया
लखनऊ, 19 जनवरी (आईएएनएस)। नितिन नबीन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। इस राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने इस पूरे चुनावी प्रक्रिया को 'महज़ औपचारिकता' करार दिया है।
सुरेंद्र राजपूत ने आईएएनएस से कहा कि पार्टी के भीतर असली मुकाबला या लोकतांत्रिक प्रक्रिया दिखाई नहीं देती। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक भाजपा ने एक भी महिला को राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया।
बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को इच्छुक उम्मीदवार दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के तुरंत बाद शाम 4 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने नामांकन वापस लेने का मौका दिया जाएगा, जिसके लिए शाम 5 बजे से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
सोमवार को ही शाम 6:30 बजे पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी की ओर से प्रेस वक्तव्य जारी किया जाएगा, जिसमें नामांकन प्रक्रिया और आगे की स्थिति की जानकारी साझा की जाएगी।
वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए (जिसमें घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर फेंसिंग और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जमीन न दिए जाने की बात कही गई थी) सुरेंद्र राजपूत ने तंज कसा।
उन्होंने कहा, "जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां घुसपैठिए दिखाई देने लगते हैं। हो सकता है ये घुसपैठिए भाजपा के ही रिश्तेदार हों।"
इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर भी कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि भारत का पड़ोसी देश हमेशा से लापरवाह रहा है, लेकिन इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान से दो बार मजबूती से मुकाबला किया था।
सुरेंद्र राजपूत ने इशारों में कहा कि देश की सुरक्षा और सैन्य ताकत का इतिहास कांग्रेस के कार्यकाल में भी मजबूत रहा है।
राजपूत के इन बयानों के बाद लखनऊ के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। एक तरफ भाजपा अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में जुटी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे लेकर सवाल खड़े कर रही है।
--आईएएनएस
वीकेयू/एएस