×

बिजनौर: स्कूल की प्रिंसिपल पर हिंदू छात्रों से भेदभाव का आरोप, टीचर ने पुलिस में दी शिकायत

 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल के प्रिंसिपल पर हिंदू छात्रों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला बिजनौर के चांदपुर के पतियापाड़ा स्थित कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल का है। स्कूल में पढ़ाने वाली नुसरत जहाँ नाम की शिक्षिका ने स्कूल की प्रिंसिपल आयशा खातून के खिलाफ चांदपुर कोतवाली थाने में शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि वह 2007 से शिक्षा मित्र के पद पर नियुक्त हैं। इस स्कूल की प्रिंसिपल आयशा खातून हिंदू बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं लेने देतीं। हिंदू बच्चों से बेहद नफ़रत और भेदभाव किया जाता है। आयशा खातून स्कूल में पढ़ने आने वाले हिंदू छात्रों से स्कूल के कमरे, मैदान और शौचालय साफ़ करवाती हैं।

प्रिंसिपल के मन में हिंदू धर्म के प्रति नफ़रत भर गई थी

नुसरत जहाँ के मुताबिक, उन्होंने कई बार आयशा खातून को बच्चों के घर की सफाई और शौचालय साफ़ करने से मना किया, लेकिन आयशा खातून भी उनसे चिढ़ने लगीं। इतना ही नहीं, इस बात को लेकर कई बार धक्का-मुक्की और मारपीट भी हो चुकी है। नुसरत जहां ने कोतवाली चांदपुर में दी गई अर्जी में आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल आयशा खातून के दिल और दिमाग में हिंदू धर्म के प्रति इतनी नफरत भरी है कि वह स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों को अपना दुश्मन मानती हैं।

पुलिस ने मामले में क्या कहा?

नुसरत जहां का आरोप है कि आयशा खातून किसी न किसी बहाने हिंदू बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती हैं। हिंदू बच्चों को दूसरे बच्चों के सामने पीटा जाता है, इसीलिए इस स्कूल में हिंदू बच्चों की संख्या बहुत कम है। इस मामले में चांदपुर के पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार तोमर ने बताया कि नुसरत जहां नाम की एक शिक्षिका ने पतियापाड़ा कंपोजिट स्कूल की प्रिंसिपल आयशा खातून के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, जिसकी जांच उनके विभाग के उच्च अधिकारी कर रहे हैं।

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

चांदपुर के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिजनौर के बीएसए योगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद स्कूल जाकर जांच की है। स्कूल परिसर बहुत बड़ा है। साथ ही, सफाई कर्मचारी भी नहीं हैं। नगर पालिका परिषद से सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की बात लिखी-पढ़ी हो चुकी है। बिजनौर बीएसए ने बताया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका आयशा खातून और नुसरत जहाँ के बीच आपसी विवाद की जानकारी मिली है। दोनों के खिलाफ अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने की जानकारी मिली है। इसलिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।