×

बीजापुर में मुठभेड़: दो इनामी नक्सली ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

 

बीजापुर, 3 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के गगनपल्ली और मुरकीपारा के जंगलों में शनिवार को माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सशस्त्र माओवादी मारे गए। उनके शव हथियारों के साथ बरामद किए गए हैं। घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बासागुड़ा क्षेत्र में 10 से 15 हथियारबंद माओवादी मौजूद हैं। इस जानकारी के आधार पर बीजापुर की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। तीन जनवरी 2026 की सुबह करीब पांच बजे जंगल में माओवादियों ने पहले गोली चलाई। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी होती रही।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद गहन तलाशी के दौरान दो माओवादियों के शव मिले। मारे गए माओवादियों की पहचान हो गई है। पहला है एरिया कमेटी मेंबर हुंगा मड़काम उर्फ पंचुगा, जो सुकमा जिले के पूवर्ती गांव का रहने वाला था। दूसरा है पीपुल्स प्रोटेक्शन कमेटी मेंबर आयती मुचाकी उर्फ जोगी, जो बीजापुर जिले के पीनाचंदा गांव का निवासी था। दोनों पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े थे और इन पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था।

सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल और उसकी मैगजीन में नौ राउंड, एक 12 बोर का देशी कट्टा और पांच कारतूस, एक स्कैनर सेट, कॉर्डेक्स वायर, माओवादी बैग और साहित्य के अलावा विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी है। इलाके में माओवादी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और तलाशी अभियान जारी रहेगा।

--आईएएनएस

एसएचके/डीकेपी