बिहार: शीतकालीन सत्र में तेजस्वी के अनुपस्थिति पर मांझी बोले, हार से लज्जित हैं राजद नेता
पटना, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद विधानसभा के पहले सत्र में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के अनुपस्थित रहने को लेकर सत्ता पक्ष लगातार निशाना साध रहा है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनाव में मिली करारी हार से लज्जित होकर शायद ऐसा किया।
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को गैर जिम्मेदार व्यक्ति बताते हुए कहा कि वे राजनीति तो करते हैं, लेकिन गैर जिम्मेदाराना बातें ही बोलते रहते हैं। उसका कोई औचित्य नहीं होता है।
उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया कि वे शायद विदेश चले गए हैं। मुझे पता नहीं है, लेकिन अगर चले गए हैं तो उन्हें विधानसभा के सत्र के महत्व को समझना चाहिए था। छोटा सत्र था। अपनी उपस्थिति दर्ज करते तो ज्यादा अच्छा होता।"
केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि वे चुनाव के पहले जो पुआ-पकवान बना रहे थे, सब समाप्त हो गया। एक तरह से लज्जित होकर वे विधानसभा सत्र से अनुपस्थित हुए हैं। आगे से उन्हें संभलना चाहिए।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 18 दिसंबर को वे शपथ ले रहे थे, अधिकारियों को भी बदल रहे थे। जो व्यक्ति बहुत ऊपर की सोच रहा था, वह अचानक नीचे चला गया, तो उसको शर्म आएगी ही। शायद यही कारण है कि उन्होंने ऐसा किया।
पांच दिवसीय बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को औपचारिक रूप से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। शुरू के दो दिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उपस्थित रहे, लेकिन उसके बाद वे सदन में नहीं पहुंचे। यहां तक कि तेजस्वी यादव राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी अनुपस्थित रहे।
--आईएएनएस
एमएनपी/एसके/वीसी