बिहार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
पटना, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को पटना के दुल्हिन बाजार प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने राशन के एवज में रिश्वत की मांग की शिकायत के मामले में पालीगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर से दुल्हिन बाजार के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
बताया गया कि रानी तालाब के राजीपुर गांव के रहने वाले उमेश सिंह के पुत्र रंजीत कुमार ने पटना के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक अकेला द्वारा प्रत्येक क्विंटल राशन पर 35 रुपए प्रति माह एवं दुकान की जांच करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत मिलने के बाद इस मामले का सत्यापन कराया गया, जिस क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए बुधवार को शिकायतकर्ता से आरोपी अभिषेक अकेला को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पालीगंज से गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि आरोपी को पूछताछ के बाद निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बता दें कि बिहार सरकार लगातार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर आगे बढ़ रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह 110वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है, जिसमें यह ट्रैप संबंधी 90वां मामला है, जिसमें कांड दर्ज कर अभी तक कुल 100 आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया जा चुका है। इस साल रिश्वत की कुल बरामद राशि 35 लाख रुपए से ज्यादा है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एमएस