बिहार में कांग्रेस के विधायकों में कोई नाराजगी नहीं, कोई टूट नहीं होने वाली: अखिलेश सिंह
पटना, 15 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी और उनके एनडीए के संपर्क में होने की चर्चा के बीच प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह ने दावा करते हुए कहा कि किसी के चाहने से कांग्रेस में कोई टूट नहीं होने वाली है।
पटना में अखिलेश सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर कांग्रेस के विधायकों को किस बात की नाराजगी हो सकती है? विधायकों में किसी बात की नाराजगी नहीं है। उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों पर तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस में टूट की खबरें तो पिछले कई वर्षों से देख रहा हूं। यह 2015 के विधानसभा चुनाव से देख रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी टूट रही है। 2020 में चुनाव हुआ, उस समय भी कहा गया कि कांग्रेस पार्टी टूट रही है। 2025 में जो चुनाव हुआ, और जो विधायक जीते हैं, वे सब पूरी तरह से कांग्रेस के साथ हैं।"
कांग्रेस के नेता ने कहा कि एनडीए के कुछ नेताओं में 'छपास की बीमारी' है। इस कारण वे ये सब बात बोलते रहते हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर दिए गए दही-चूड़ा भोज में कांग्रेस विधायकों के नहीं आने पर उन्होंने कहा कि कोई 200-300 किलोमीटर दूर से भोज खाने नहीं आता है। कोई वाल्मीकि नगर से है, कोई किशनगंज है, ऐसे में कोई वहां से चूड़ा-दही खाने नहीं आए और फिर उसे इस बात से जोड़ा जाए कि वह नाराज है, यह बिल्कुल गलत है।
बता दें कि तीन दिन पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें कांग्रेस के एक भी विधायक नहीं पहुंचे। इसके बाद एनडीए के नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस के विधायक एनडीए के संपर्क में हैं।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएसएच