बिहार: गोपालगंज के राजस्व अधिकारी विजय सिंह रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
गोपालगंज, 13 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने गोपालगंज जिले के बरौली अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बघेजी गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद के पुत्र शैलेंद्र साह ने पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह के द्वारा जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथमदृष्टया आरोप सही पाए जाने के पश्चात् उपरोक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय कुमार सिंह को मंगलवार को छह हजार रुपए रिश्वत लेते हुए इनके कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे निगरानी के विशेष न्यायालय, मुजफ्फरपुर में उपस्थित किया जाएगा।
बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा इस वर्ष भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह सातवीं प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें यह ट्रैप संबंधी छठा मामला है। अब तक कुल पांच आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने सोमवार को पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो के राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। आरोपी ने जमीन परिमार्जन को लेकर एक व्यक्ति से बतौर रिश्वत रुपए की मांग की थी, जिसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की गई थी।
--आईएएनएस
एमएनपी/डीकेपी