बिहार: बख्तियारपुर-ताजपुर ग्रीनफील्ड गंगा पुल परियोजना का निर्माण कार्य 65 प्रतिशत पूरा
पटना, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में बख्तियारपुर-ताजपुर ग्रीनफील्ड गंगा पुल परियोजना का निर्माण कार्य करीब 65 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। पथ निर्माण के सचिव पंकज कुमार पाल ने रविवार को गंगा नदी पर निर्माणाधीन बख्तियारपुर (करजान)-ताजपुर (समस्तीपुर) पुल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने स्थल निरीक्षण करने के दौरान निर्माण में आ रही किसी भी बाधा को तत्काल दूर करने तथा कार्य में और तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।
करजान तथा ताजपुर के आपस में जुड़ जाने से एनएच-31 और एनएच-122 का सीधा संपर्क हो जाएगा और उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के बीच एक और संपर्कता बनेगी।
सचिव पाल ने पटना के करजान (बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन बाईपास) से गंगा नदी के तट जाकर निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। पटना जिले में करजान से गंगा पुल तक पहुंच पथ, आरओबी तथा अन्य संरचनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
समस्तीपुर के ताजपुर से पटना के बख्तियारपुर तक बन रहे इस गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट के ताजपुर से चकलालशाही तक लगभग 16 किलोमीटर पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सचिव ने दो आरओबी के निर्माण में आ रही समस्याओं को रेलवे के सहयोग से जल्द समाधान करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर यह काम जल्द पूर्ण कराएं। मई, 2026 तक परियोजना के पथ का कार्य पूर्ण करने को कहा। यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी को सुगम बनाने एवं आमजन के आवागमन को सहज करने में अहम साबित होगा।
इस पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु एवं राजेंद्र सेतु पर यातायात का बोझ भी कम होगा तथा लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि यह पुल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की ओर से आवागमन करने वाले वाहनों का एक वैकल्पिक मार्ग होगा।
बता दें कि पथ निर्माण विभाग के बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा 2875.02 करोड़ रुपए की राशि से करजान-ताजपुर फोरलेन पुल एवं पहुंच पथ परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है। इस पथ की कुल लंबाई 51.26 किलोमीटर है, जिसमें गंगा नदी पर पुल की लंबाई 5.51 किलोमीटर एवं पहुंच पथ की लंबाई 45.75 किलोमीटर है।
--आईएएनएस
एमएनपी/डीकेपी