×

'भूकंप, धमाका छोड़ो, कंपन तक नहीं हुआ', संजय राउत पर तहसीन पूनावाला का तंज

 

पुणे, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत के 'पॉलिटिकल भूकंप' आने से जुड़े बयान पर तहसीन पूनावाला ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भूकंप तो छोड़िए, कंपन तक नहीं हुआ।

राजनीतिक विश्लेषक और सलाहकार तहसीन पूनावाला ने संजय राउत पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। 19 तारीख है, कौन सा भूकंप आ गया? भूकंप छोड़ो, धमाका छोड़ो, कंपन तक नहीं हुआ।

तहसीन पूनावाला ने कहा कि इस तरह की बातचीत और दावे करके हम अपने ही लोगों और भारत के लोगों को नाराज करते हैं। मेरे जैसे कुछ लोग विपक्ष को वोट देते हैं, कुछ लोग भाजपा को वोट देते हैं, लेकिन अधिकतर लोग कभी विपक्ष के लिए तो कभी सत्ता पक्ष के लिए वोट करते हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष की भूमिका और सोच यह होनी चाहिए कि कैसे भाजपा को मिलने वाले वोटों को अपनी तरफ लेकर आएं, लेकिन सारी बातें छोड़कर तरह-तरह के दावे करना कि कोई फाइल खुलने वाली है, भूकंप आने वाला है। ये सब क्या है? इससे किसको फायदा होने वाला है? इससे सिर्फ आपका नाम खराब हो रहा है।

तहसीन पूनावाला ने आईएएनएस से बातचीत में उद्धव ठाकरे को सलाह देते हुए कहा कि आप शिवसेना के प्रमुख होंगे, आपका राज सिर्फ मातोश्री के आसपास ही रहने वाला है। अगर आप संजय राउत को कुछ भी कहने की छूट दे रहे हैं, तो आपका ऐसा ही हाल रहने वाला है।

उन्होंने कहा कि फालतू बातें और दावे करने से हमारे ही समर्थक नाराज होते हैं। जो विपक्ष को वोट देना चाहते हैं, वही नाराज होते हैं। बेरोजगारी, प्रदूषण समेत तमाम मुद्दे हैं, जिन पर बात करनी चाहिए।

संजय राउत ने कहा था कि 19 तारीख को भूकंप आएगा और दिल्ली की सरकार गिर सकती है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस पॉलिटिकल भूकंप का सेंटर अमेरिका में है।

--आईएएनएस

एएमटी/एबीएम