भारत से बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ना पड़ेगा: संजय निरुपम
मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि वे भारत से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर खदेड़ना शुरू करें।
मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि बांग्लादेश पूरी तरह से जिहादी ताकतों के हाथ में चला गया है। जिस तरह पाकिस्तान धीरे-धीरे उन आतंकवादियों के कंट्रोल में आ गया जो इस्लाम के नाम पर गुंडागर्दी, खून-खराबा और हिंसा में विश्वास करते थे और आखिर में बर्बाद हो गया, वैसा ही अब बांग्लादेश में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि शेख हसीना के जाने के बाद बांग्लादेश कट्टरपंथी जिहाद चलाने वालों के हाथ में चला गया है। जिहादियों की वजह से हिंदुओं को मारा जा रहा है। यह रोकना होगा, अगर बांग्लादेश सरकार नहीं कर सकती है तो भारत सरकार को दखल देना चाहिए। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षित करना ही होगा।
उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां रह रहे हैं, घुसपैठियों को खदेड़ना पड़ेगा।
कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव के मुगल काल पर दिए एक बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता को इतिहास की बिल्कुल भी समझ नहीं है। मुस्लिम वोटों को खुश करने के नाम पर कांग्रेस ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ रही है। मैं सिंह देव को याद दिलाना चाहता हूं कि मुगल शासन के दौरान जबरन धर्म परिवर्तन हुए थे। मुगलों के राज में जजिया कर वसूला जाता था। हिंदू सिर उठाकर चल नहीं सकता था, हिंदू मंदिर तोड़े जाते थे, मस्जिदें बनाई जाती थीं। काशी, मथुरा, अयोध्या इसके उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन-सा इतिहास पढ़ा है कि मुगलों के राज्य में हिंदू सुरक्षित थे। संजय निरुपम ने चेतावनी देते हुए कहा कि वोटों के लिए मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति मत कीजिए। महाराणा प्रताप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अकबर से लड़ाई लड़ी, कभी हाथ नहीं मिलाया।
बीएमसी चुनाव में महापौर को लेकर वारिस पठान के बयान पर शिवसेना नेता ने कहा कि मुंबई का अगला मेयर मुंबई के मराठी बोलने वाले लोग और शहर का हिंदू समुदाय तय करेगा। हम किसी खास जाति, समुदाय या बुर्का पहनने वाली महिला के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन याद रखें, मुंबई हमेशा से जिहादियों का निशाना रहा है। कभी सीरियल बम ब्लास्ट हुए ग्लोबल टेरर के निशाने पर मुंबई रहा है। जिहादियों के साथ हाथ मिलाकर ठाकरे बंधु उतर रहे हैं और जिहादियों के दबाव में किसी खान या पठान को महापौर बनाना चाहते हैं। अगला महापौर हिंदू समाज तय करेगा कि मराठी महापौर बनेगा।
अब्दुल राशिद खान उर्फ राशिद मामू का जिक्र करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि राशिद मामू एक जिहादी हैं जिन्होंने संभाजीनगर में छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ अभियान चलाया था, जब सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर किया था। उन्होंने नाम बदलने के विरोध में सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया था और औरंगाबाद में दंगों में भी शामिल थे। उद्धव ठाकरे ने ऐसे व्यक्ति का अपने घर में स्वागत किया, उसे अपने बगल में बैठाया और शिवसेना प्रमुख द्वारा दिया गया पवित्र भगवा दुपट्टा भी मामू के गले में डाला।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को निशाने पर लेते हुए संजय निरुपम ने कहा कि संजय राउत हर सुबह उठकर झूठ बोलते हैं। अगर हम पिछले चार-पांच सालों में उनके बोले गए सभी झूठों को गिनें, तो एक पूरी किताब लिखी जा सकती है। लगातार झूठ बोलने से उन्होंने अपनी सेहत खराब कर ली है और बीमार पड़ गए हैं। झूठ बोलने की इस प्रक्रिया में सबसे पहले वे हमारे नेता एकनाथ शिंदे को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। वे खुद घोटाले के अभियुक्त हैं, जेल जा चुके हैं और अभी जमानत पर हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी