भारत चावल उत्पादन में बना विश्व का सबसे अग्रणी देश, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताई खुशी
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के चावल उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित करने पर खुशी जाहिर की है और कहा कि हमने चीन को पीछे छोड़ दिया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि भारत का चावल उत्पादन 152 मिलियन मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि दुनिया में कुल चावल की खेती का 28 प्रतिशत हिस्सा अकेले भारत में हो रहा है।
कृषि मंत्री ने लिखा कि अत्यंत गौरव और प्रसन्नता का विषय है कि भारत ने चावल उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत चावल उत्पादन में विश्व का सबसे अग्रणी देश बना है।
उन्होंने लिखा कि वर्तमान में हमारा चावल उत्पादन बढ़कर 152 मिलियन मीट्रिक टन तक पहुंच गया है और दुनिया में होने वाली कुल चावल खेती का 28 प्रतिशत से अधिक हिस्सा भारत का है। यह उपलब्धि हमारे अन्नदाताओं के अथक परिश्रम, उन्नत वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों और किसान-हितैषी नीतियों का सशक्त प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण हेतु बीज से लेकर बाजार तक किए गए सतत प्रयास आज ठोस और सकारात्मक परिणाम दे रहे हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए देश के सभी किसान भाइयों-बहनों का हृदय से अभिनंदन।
वहीं, 'जी राम जी' योजना को लेकर चल रही राजनीति के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में मनरेगा में करप्शन के कई मामले हैं। पंजाब में सोशल ऑडिट 13,304 ग्राम पंचायतों में से केवल 5,915 में हुआ। वित्तीय गबन के लगभग 10,653 मामले सामने आए, लेकिन उनमें कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम ने जांच कर वसूली की अनुशंसा की तो, उसकी वसूली भी नहीं की गई। जिन्होंने ये भ्रष्टाचार किया, दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
--आईएएनएस
एएमटी/एबीएम