टी सीरीज की मालकिन और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार का नया गाना बेशरम बेवफा रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में दिव्या खोसला कुमार के अलावा गौतम गुलाटी और सिद्धार्थ गुप्ता पर फिल्माया गया है जिसको अपनी शानदार आवाज से सजाया है बी प्राक और जानी ने। टी सीरीज का गाना बेशरम बेवफा यूट्यूब पर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अगर हम बात करें गाने की तो इसकी शुरूआत दिव्या खोसला कुमार से होती है जो पहले तो गौतम गुलाटी का कॉल करती हैं इसके बाद गौतम उनसे कहते है कि जितना प्यार वो उनसे करती है उतना ही प्यार वो किसी और से कहते है। गौतम से ऐसी बात सुनकर दिव्या खोसला कुमार उनकी बेवफाई से टूट जाती है और अपने घर में ही वो गम में डूब जाती है। वहीं सिद्धार्थ गुप्ता दूर बैठे दूरबीन से दिव्या की हाला देख रहे होते हैं। इस गाने को देखकर ऐसा लग रहा है कि बेशरम बेवफाई गाना में लव ट्रायएंगल दिखाया गया है। इस गाने को शेयर करते हुए दिव्या खोसला कुमार ने लिखा कि, बेशरम बेवफा गाना यूट्यूब पर आपके लिए हाजिर है। गाने की टैगलाइन लव हर्ट है यानी प्यार दर्द देता है। इस गाने का निर्देशन राघव राव और विनय सप्रू ने किया है। बेशरम बेवफाई गाने के बोल बी प्राक और जानी ने ही लिखा हैं। अगर हम बात करें दिव्या खोसला कुमार की तो वो आने वाले दिनों में फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नजर आने वाली है। जिसका निर्देशन मिलाप जवेरी ने किया है। फिल्म में दिव्या खोसला कुमार के साथ मुख्य किरदार के रूप में जॉन अब्राहम नजर आएंगे। इसकी शूटिंग करीब पूरी हो चुकी है फिल्म अगले साल सिनेमा हॉल में रिलीज होगी।
Urmila Matondkar: 5 महीने में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली उर्मिला मांतोडकर थामने जा रही शिवसेना का हाथ
Aditya Narayan Wedding: आदित्या नारायण की शादी की रस्में हुई शुरू, सामने आई तिलक की तस्वीरें
Rahul Roy: आशिकी फेम राहुल रॉय को अचानक शूटिंग से पर आया ब्रेन स्ट्रोक, अस्पताल में भर्ती हुए अभिनेता