×

Ben Affleck return as Batman: बैटमैन सीरीज की अगली फिल्म को लेकर आई ये बड़ी खुशखबरी

 

वैसे तो दुनियाभर में हर साल सुपरपावर वाली फिल्में रिलीज होती है। लेकिन बैटमैन फिल्म की सीरीज को लेकर लोगों में एक अलग ही दिवानगी देखने को मिलती है। आज करोड़ों फैंस हैं जो बैटमैन सीरीज की फिल्मों को बहुत पसंद करते हैं और अगली फिल्म की रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार भी करते है। फिल्म बैटमैन को लेकर लोगों में एक अलग ही तरह का क्रेज दिखाई देता है। अब बैटमैन के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे। दोस्तों आपको याद होगा कि बैटमैन की पिछली फिल्म में हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन को कास्ट किया गया था लेकिन अब वो बैटमैन की अगली सीरीज में नहीं नजर आएंगे। उनकी जगह फिल्म में बेन एफलेक फिर से बैटमैन के किरदार में नजर आने वाले है। आपको बता दें कि बैटमैन फिल्म में सबसे पहले बेन एफलेक ही नजर आए थे लेकिन बाद में रॉबर्ट पैटिंसन को इसका आफर दे दिया गया था पर अब फिर से बेन ही बैटमैन के रोल में नजर आएंगे। बेन एफलेक बैटमैन की कई सीरील में बतौर मुख्य किरदार निभा चुका है। इस बात की जानकारी खुद फैंडम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट के जरिए दी है। जिसमे उन्होंने बैटमैन के तौर पर बेन की वापसी शेयर की है और कुछ तस्वीरों को भी पोस्ट किया है। वैनेटी फेयर की रिपोर्ट्स की मानें तो बैटमैन सीरीज में एक बार फिर से एक्टर बेन एफलेक की वापसी होने जा रही है।

SSR Death Case: सामने आया रिया और महेश के रिश्ते का राज, व्हाट्सएप चैट वायरल

SSR Death Case: सुशांत के लिए एक बार फिर पूरी दुनिया एकजुट होगी, बहन ने रखा वर्ल्डवाइड कैंपेन

Bell Bottom Shooting: शूटिंग शुरू होते ही लीक हुई फिल्म ‘बेल बॉटम’ की कहानी, ऐसा होगा अक्षय कुमार का किरदार