बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा हमला शर्मनाक: सपा नेता एसटी हसन
मुरादाबाद, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले को एक सभ्य समाज में किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह हमला मानवता पर प्रहार है।
उन्होंने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भारत में भी कई जगहों पर मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। बांग्लादेश में भी बड़ी संख्या में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस तरह के हमलों को लेकर आम लोगों में आक्रोश भी है। हमें समाज में प्रताड़ित किए गए लोगों के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के नेता ने दावा किया कि अगर आज की तारीख में इंदिरा गांधी हमारे बीच में होती, तो आज इस तरह की स्थिति पैदा नहीं होती। इंदिरा गांधी बांग्लादेश को मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत रखती थीं। अफसोस की बात है कि हमारे बीच में मौजूदा समय में ऐसा कोई नेता नहीं है, जो कि बांग्लादेश को माकूल जवाब देने की ताकत रखे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में शासन कर रहे लोग हिंदुओं के भी हितैषी नहीं हैं, बल्कि ये लोग हिंदुओं को भी निशाना बना रहे हैं। यही नहीं, मुस्लिमों को प्रताड़ित कर रहे हैं। ऐसा करके ये लोग सोच रहे हैं कि हिंदू भाई खुश हो जाएंगे, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। देश की सियासत मौजूदा समय में बुरे दौर से गुजर रही है।
उन्होंने मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के मामले में यूएन को हस्तक्षेप करना चाहिए। हमारे मुल्क की तरफ से पीसकीपिंग फोर्सेज उतारनी चाहिए, जिसमें हमारे मुल्क की भी फौज बांग्लादेश जाए।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी