×

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

 

मथुरा, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह दुख की बात है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। दुर्भाग्य की बात है कि जब हम हिंदुओं को बचाने की बात उठाते हैं तो कुछ लोग हमें नफरत का चंदन कहने से गुरेज नहीं करते। अगर ऐसे लोग हमें नफरत का चंदन कह रहे हैं, तो फिर बांग्लादेश में मौजूदा समय में जिस तरह से हमारे हिंदू भाइयों-बहनों को कुछ उन्मादी प्रवृत्ति के लोग मौत के घाट उतार रहे हैं, उसे आप क्या कहेंगे?

कथावाचक ने कहा कि जब हमें पता लगता है कि हमारे भाइयों और बहनों पर अत्याचार हो रहा है, तो ये सुनकर हमें डर लगता है। ये लोग हमसे क्या उम्मीद करते हैं कि हम चुप रहें और अपने मुंह पर टेप लगा लें?

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अगर मैं यह कह रहा हूं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला हो रहा है, तो भारत को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। इसके अलावा, सैन्य कार्रवाई करके हिंदुओं पर हो रहे हमले को रोकने की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अब बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के संबंध में आवाज उठाने पर जिसको जो कहना है, कह सकता है। मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं बांग्लादेश में अपने हिंदू भाइयों पर हो रहे हमले को लेकर आवाज उठाता रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी