×

बी प्राक से पहले इन अभिनेताओं को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी, चर्चे में रहा कॉमेडियन का अपहरण

 

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगर बी प्राक से 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी उनके दोस्त सिंगर दिलनूर बबलू को विदेशी नंबर से कॉल और वॉयस मैसेज के जरिए दी गई। फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है। बी प्राक से पहले कई एक्टर्स को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

कपिल शर्मा को साल 2025 में जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। आरोपी की पहचान दिलीप चौधरी के नाम से हुई थी। पुलिस के मुताबिक, दिलीप चौधरी ने कपिल शर्मा को ईमेल के जरिए एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। उसने खुद को गोल्डी बराड़ के गैंग से जुड़ा बताया था।

भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह को दिसंबर 2025 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मौत की धमकियां मिलीं। व्हाट्सएप मैसेज और कॉल्स से फिरौती की मांग की गई। धमकी में सलमान खान के साथ काम करने पर निशाना बनाने की बात भी कही गई। मुंबई पुलिस में दो शिकायतें दर्ज की गईं।

अमिताभ बच्चन को साल 2025 में धमकी मिली थी। टीवी शो केबीसी के सेट पर पहुंचे दिलजीत ने उनके पैर छुए थे, जिससे कई लोगों का गुस्सा बिग बी और दिलजीत पर फूटा था। साल 2010 में भी उन्हें एक ब्लॉगर से धमकी मिली थी।

कॉमेडियन सुनील पाल का दिसंबर 2024 में फेक इवेंट के बहाने अपहरण हुआ, जहां उनसे फिरौती मांगी गई। हालांकि 8 लाख लेकर उन्हें छोड़ दिया गया।

धमकी मिलने वाले सितारों की लिस्ट में शाहरुख खान भी शामिल हैं। अभिनेता को नवंबर 2024 में मौत की धमकी मिली थी, जिसमें 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इससे पहले अभिनेता को उनकी फिल्म पठान के कारण भी धमकियां मिल चुकी है।

गोविंदा को भी साल 2008 में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के गैंग से मौत की धमकी मिली थी। फिल्म 'मनी है तो हनी है' के सेट पर गोविंद को निशाना बनाने की बात कही गई। धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

आमिर खान को भी मौत की धमकियां मिल चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनके भांजे और एक्टर इमरान खान ने बताया था कि जब आमिर टीवी शो सत्यमेव जयते होस्ट कर रहे थे, तो उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं।

अक्षय कुमार को साल 2011 में गैंगस्टर रवि पुजारा ने जान से मारने की धमकी दी थी। पुजारा ने फिल्म 'राउडी राठौर' के सेट पर अक्षय को निशाना बनाने की बात कही थी।

सलमान खान को साल 1998 के ब्लैकबक शिकार मामले के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मौत की धमकियां मिल रही हैं। साल 2018 में गैंग ने जेल से ही उन्हें खुलेआम धमकी दी थी। साल 2024 में उनके घर के बाहर फायरिंग भी हो चुकी है। साल 2025 में भी कई धमकियां आईं। उन्हें कार में बम लगाने की धमकी भी दी जा चुकी है।

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र यानी बॉलीवुड के 'ही-मैन' भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 1970-80 के दशक में अपनी फिल्मों से बॉलीवुड पर राज किया, लेकिन उस दौर में जब अंडरवर्ल्ड का दबदबा था, उन्हें भी धमकियां मिलीं, हालांकि धर्मेंद्र डॉन से मिली धमकी से डरे नहींं और मुंहतोड़ जवाब दिया था।

टी-सीरीज के संस्थापक और 'कैसेट किंग' के नाम से मशहूर गुलशन कुमार को 1990 के दशक में अंडरवर्ल्ड से कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं। गुलशन कुमार ने अबु सलेम को हर महीने 5 लाख रुपए की फिरौती देने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण अगस्त 1997 को मुंबई में उनकी हत्या कर दी गई थी।

--आईएएनएस

एमटी/वीसी