×

Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी में नजर आएंगी ये अभिनेत्री, ऐसा होगा रोल

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना आने वाले दिनों में एक नहीं कई फिल्मों में काम करने वाले है। जिसकी तैयारी वो पिछले काफी समय से कर रहे थे। आयुष्मान खुराना की अगली रिलीज होने की वाली फिल्मों की लिस्ट डॉक्टर जी भी शामिल है। जिसका ऐलान पिछले साल ही कर दिया गया था। फिल्म के ऐलान के बाद से दर्शक इसको लेकर काफी उत्साहित है फिल्म के बारे में हर एक अपडेट पर पैनी नजर रखें है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म डॉक्टर जी के लिए मेकर्स काफी समय से फीमेल लीड रोल के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे अब मेकर्स की ये तलाश पूरी हो चुकी है। 6फिल्म मेकर्स ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को चुन लिया है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह का रोल डॉक्टर फातिमा का होगा। यह फिल्म रकुल की आयुष्मान के साथ पहली फिल्म होगी। वहीं अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्म में डॉक्टर उदय गुप्ता के रोल में नजर आने वाले है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह उनकी कॉलेज सीनियर के किरदार में होंगे। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह आयुष्मान की इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित है। रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो इसका इस्सा बनकर बेहद रोमांचित है।आयुष्मान के साथ मेरी पहली फिल्म है। मैं हम दोनों को साथ लाने के लिए अनुभूति कश्यप (डायरेक्टर) को धन्यवाद देती हूं। अभिनेत्री ने फिल्म की कहानी पर बात करते हुए कहा कि उनको इसकी कहानी काफी पसंद आई है। ये एक मजेदार फिल्म है। जो मेडिकल प्रोफेशन के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही अभिनेत्री शुरू करेंगी।

Good News: सिनेमा हॉल मालिकों के लिए आज बड़ा दिन, अब रिलीज होंगी बॉलीवुड की अटकी फिल्में

The Family Man 2: तांडव और मिर्जापुर विवाद के बाद मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 को लेकर आई बुरी खबर

Sonu Sood: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सोनू सूद के 6 पैक्स एब्स, रणवीर सिंह और सुनील शेट्टी ने किया कमेंट्स