×

'अवैध कब्जे हटेंगे, चाहे कितने साल पुराने क्यों न हों,' तुर्कमान गेट कार्रवाई पर बोले कुंवर महाराज सिंह

 

पीलीभीत, 10 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कुंवर महाराज सिंह ने दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने आईएएनएस से कहा कि तुर्कमान गेट पर अवैध कब्जों को पूरी तरह योजनाबद्ध और व्यवस्थित तरीके से हटाया जा रहा है और ऐसी ही कार्रवाई पूरे प्रदेश और अन्य जगहों पर भी की जा रही है, जहां-जहां गैरकानूनी निर्माण मौजूद हैं।

कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई को जनता का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी निर्माण, चाहे वह कई सालों से क्यों न मौजूद हो, अगर वह विकास के रास्ते में बाधा बनता है तो उसे हटाया जाना चाहिए। विकास के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है और सरकार इस दिशा में लगातार कदम उठा रही है।

बता दें कि दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुए पत्थरबाजी के मामले में 7 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। यह घटना उस समय हुई थी जब तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। यह इलाका रामलीला ग्राउंड के पास स्थित है।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों ने बताया था कि यह तोड़फोड़ अभियान मस्जिद से सटी जमीन और आसपास के इलाकों में बने अवैध ढांचों को हटाने के लिए चलाया गया। यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा 12 नवंबर 2025 को दिए गए निर्देशों के तहत की गई थी।

वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में आई-पैक ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड पर ममता बनर्जी के विरोध पर कुंवर महाराज सिंह ने कहा, "जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के पास किसी भी कमी की जांच के लिए एजेंसियां ​​हैं, और उनका मकसद जवाबदेही तय करना है। अगर आपने कुछ गलत नहीं किया है, तो उनके साथ सहयोग करना चाहिए। अगर ईडी ​​की कार्रवाई के दौरान कोई रुकावट पैदा की जाती है, तो सभी के लिए कानूनी रास्ते खुले हैं।"

-- आईएएनएस

वीकेयू/एएस