अमित मालवीय पर दर्ज एफआईआर रद्द, भाजपा बोली- विपक्ष को बेनकाब करने पर दर्ज होते हैं केस
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। मद्रास हाईकोर्ट ने भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया। इसे भाजपा ने सत्य की जीत बताया है।
इस मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि जब कोई सच बोलता है और विपक्ष को बेनकाब करता है तो उसके खिलाफ मामले दर्ज कराए जाते हैं और पुलिस पीछे लगा दी जाती है। अदालत ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है और सच तथा झूठ के बीच फर्क कर दिया है।
अजय आलोक ने आरोप लगाया कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान जहरीले थे और इससे उनकी विचारधारा स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की मंशा सनातन धर्म को खत्म करने की है, लेकिन देश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।
दरअसल, मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै बेंच ने मंगलवार को तिरुचि शहर पुलिस द्वारा भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ 2023 में दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। यह एफआईआर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप में दर्ज की गई थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि गांधी का नाम विचारधारा का सम्मान बनाए रखने के लिए है। मनरेगा का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। इस पर अजय आलोक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ और उसी दौर में महात्मा गांधी की हत्या हुई, लेकिन तब कांग्रेस को गांधी की विचारधारा की याद नहीं आई। उन्होंने कहा कि मनरेगा तो 2006 में लाई गई और सच्चाई यह है कि देश को अब 'उधार के गांधी' से मुक्ति चाहिए। अजय आलोक ने दो टूक में कहा कि गांधी एक थे और एक ही रहेंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने गैर-कानूनी घुसपैठ के मुद्दे पर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठ सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बन चुकी है। आज दुनिया का हर देश अपने यहां से अवैध घुसपैठियों को बाहर निकाल रहा है और भारत भी ऐसा करेगा। उन्होंने घुसपैठियों के समर्थन में खड़े लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग उनसे हमदर्दी रखते हैं, वे उनके साथ जहां जाना चाहें, जा सकते हैं।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिंदू बनाम मुसलमान कराती है। इस पर अजय आलोक ने कहा कि दिग्विजय सिंह का राजनीतिक समय अब समाप्त हो चुका है। कांग्रेस वैसे भी उन्हें राज्यसभा देने नहीं जा रही है और इस तरह के बयान देकर कुछ हासिल नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि 78 वर्ष की उम्र में भी वे बेवजह भागदौड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस देश की रीढ़ है और हिंदुत्व इस देश की पहचान है, और भारत में कोई भी हिंदुओं से लड़ नहीं सकता।
अजय आलोक ने आरजेडी द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने से पहले आरजेडी नेताओं को अपने घर की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग अपने घर में महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाते, वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं, अमित मालवीय मामले में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अमित मालवीय ने जो ट्वीट किया था, वह पूरी तरह सही था। उन्होंने आरोप लगाया कि जो भी व्यक्ति सच बोलता है, उस पर ऊपर से दबाव बनाया जाता है, लेकिन अदालत के फैसले से यह साफ हो गया है कि सच को दबाया नहीं जा सकता।
--आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी