×

अलीगढ़ में डबल मर्डर का खुलासा, ढाई लाख के कर्ज से तंग आकर दोस्त ने रची हत्या की साजिश, दो गिरफ्तार

 

अलीगढ़, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र में बरखा चौकी के पास एक कार के अंदर मिले दो शवों की हत्या का पुलिस ने महज दो दिन के अंदर खुलासा कर दिया है।

यह डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला पुराने कर्ज को लेकर आपसी रंजिश से जुड़ा निकला। पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल हुए कपड़े व लूटे गए पैसे बरामद कर लिए हैं।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 25 दिसंबर की रात को खैर क्षेत्र में एक ट्राइबर कार सड़क किनारे खड़ी मिली थी। कार के अंदर दो युवकों के शव पड़े थे, जिनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। दोनों के सिर और सीने में गोली के घाव थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जांच के दौरान मृतकों की पहचान थाना लोधा क्षेत्र के रहने वाले बॉबी और उसके दोस्त मोहित के रूप में हुई।

तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद से मामले को सुलझाया। आरोपी धर्मेंद्र और उसके साथी बॉस प्रताप सिंह उर्फ देव को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से घटना के समय पहने खून से सने कपड़े और लूटे गए 24 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पर मृतक बॉबी का ढाई लाख रुपए का कर्ज था। बॉबी बार-बार अपने पैसे मांग रहा था, जिससे तंग आकर धर्मेंद्र ने हत्या की साजिश रची।

धर्मेंद्र ने अपने साथियों बॉस प्रताप सिंह, हरीश और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर योजना बनाई। उसने बॉबी को नई कार खरीदने के बहाने बुलाया। बॉबी अपने दोस्त मोहित को साथ लेकर आया। मौका पाते ही आरोपियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और हत्या कर शवों को कार में ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

--आईएएनएस

एसएचके/डीकेपी