Akshay Kumar Bear Grylls show: अक्षय कुमार ने खोला अपनी सेहत का राज, रह रोज करते हैं गोमूत्र का सेवन
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में खुद को लेकर एक बड़ा खुलाया किया है। जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने बताया कि वो हर रोज गोमूत्र का सेवन करते है। वो ऐसा सिर्फ आयुर्वेदिक कारणों से करते है। इस बात का खुलासा अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान इन टू द वाइल्ड के अपने एक खास एपिसोड पर की। इस दौरान अक्षय कुमार ने खुद को लेकर कई सारे खुलासे भी किए साथ ही उन्होंने एडवेंचरर और टीवी होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ रूबरू भी हुए। अक्षय कुमार ने यहां पर बेयर ग्रिल्स के साथ अपने चुनौतिपूर्ण सफर को लेकर भी बात की है।
इन 8 प्रोजेक्ट में नजर आएंगे अक्षय कुमार, इंडस्ट्री के 1500 करोड़ दाव पर
Bollywood Celebs: बॉलीवुड के ये स्टार्स नहीं चख सके स्टारडम का स्वाद जिसके थे हकदार
Nia Sharma: रातों रात निया शर्मा ने किया फैसला, नहीं बनेंगी सलमान खान के शो BB14 का हिस्सा