×

आक्रांताओं के नाम पर कोई मस्जिद बनाता है तो उसके नियत में खोट: नित्यानन्द राय

 

पटना, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर की जा रही हरकत को गलत बताते हुए कहा कि यह हरकत ठीक नहीं है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस देश में मस्जिदों का विरोध नहीं है, लेकिन अगर आक्रांताओं के नाम पर, मुगल बादशाह बाबर के नाम पर, कोई मस्जिद बनाता है, तो उसके नियत में खोट है। यह काम ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि मस्जिद ठीक है, लेकिन बाबर के नाम पर मस्जिद ठीक नहीं है।

नित्यानन्द राय ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कई दिनों तक विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति रहने पर कहा कि वे कहीं भी गए हों, लेकिन बिहार छोड़कर नदारद होना यह प्रतीत कराता है कि बिहार और बिहारवासियों से उनका न कोई लगाव है और न आगे रहने वाला है। बिहार की जनता सब देख रही है। परिवारवाद, तुष्टिकरण और बाहर की यात्रा से कोई लाभ नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी तेजस्वी यादव बिहार छोड़कर कहीं चले गए थे। कई बार तो वे बाढ़ से घिरे बिहार को भी छोड़कर चले जाते हैं। बिहार के लोगों का लालू परिवार, महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर से भरोसा उठ गया है, इस कारण वे हमेशा नदारद रहते हैं।

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानन्द राय ने शनिवार को भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के संविधान के माध्यम से बिहार और भारत के भविष्य के निर्माण के लिए संविधान में ऐसी चीजें समाहित कीं, जिनसे देश में आज न्याय व्यवस्था, समानता के अधिकार समेत यहां के लोगों के जीवन में खुशियां आएं।

उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब को अपमानित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को सम्मान भी दिया और उसके अनुरूप काम भी किया।

--आईएएनएस

एमएनपी/पीएसके