अजित पवार की मौत पर ममता बनर्जी को राजनीति नहीं करनी चाहिए: शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े
मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस बीच शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "अजित दादा महायुति सरकार के उपमुख्यमंत्री थे। वे महायुति का एक अभिन्न अंग थे। हमने चार चुनाव साथ में जीते हैं। आज वह नहीं रहे और एनसीपी ने अपना नया नेता चुना है। हमारी सरकार मजबूत है। तीनों इंजन साथ में चलेंगे। लोकसेवा और जनसेवा में काम करेंगे। हम महाराष्ट्र की सेवा करते रहेंगे, जिसमें सुनेत्रा पवार जी का भी योगदान होगा।
कृष्णा हेगड़े ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा अजित पवार के निधन पर सवाल उठाने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, यह बहुत दुखद है कि ममता बनर्जी इसे मुद्दा बना रही हैं। अजित दादा के गए हुए दो घंटे भी नहीं हुए, लेकिन ममता ने ऐसा असंवेदनशील बयान दिया है, जो गलत है। इस एक्सीडेंट की जांच हो रही है। राज्य सरकार भी इस पर जांच बैठाने वाली है, लेकिन उससे पहले ही ममता का ऐसा बयान देना असंवेदनशील है। अजित दादा महायुति के उपमुख्यमंत्री थे। भाजपा, शिवसेना और एनसीपी चार चुनाव में साथ लड़कर एक साथ जीती है। ममता बनर्जी को ऐसे हादसे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार को लोकभवन में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है। लोकभवन में एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने के दौरान मौजूद एनसीपी नेताओं ने 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाए।
--आईएएनएस
एससीएच/वीसी