अहमदाबाद: अमित शाह ने श्री जगन्नाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन, पतंगोत्सव में भी शामिल हुए
अहमदाबाद, 14 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उत्तरायण के पवित्र अवसर पर अहमदाबाद स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और गौ माता का पूजन किया। इसके साथ गृह मंत्री ने अहमदाबाद के थलतेज स्थित गुरुद्वारा गोबिंद धाम में मत्था टेका और उत्तरायण के अवसर पर अहमदाबाद में पतंगोत्सव में भी शामिल हुए।
उन्होंने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी शेयर कीं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि, "जय जगन्नाथ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तरायण के पवित्र अवसर पर अहमदाबाद स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु की कृपा देशवासियों पर सदैव बनी रहे।"
एक अन्य पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सनातन धर्म में गौ माता की सेवा व पूजन का विशिष्ट महत्व है। आज उत्तरायण के अवसर पर अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ मंदिर में गौ माता का पूजन किया।" उन्होंने कहा कि उत्तरायण का पर्व पूरा गुजरात हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। अहमदाबाद के अर्जुन ग्रीन फ्लैट्स, नारणपुरा वार्ड में आयोजित सार्वजनिक पतंगोत्सव में शामिल होकर पतंग उड़ाई।
उन्होंने आगे कहा, "स्वसंस्कृति व स्वधर्म की रक्षा के लिए सरबंस दानी गुरु गोबिंद सिंह जी ने त्याग व बलिदान के जो आदर्श स्थापित किए थे, वे हर देशवासी के लिए आज भी प्रेरणास्रोत हैं। आज अहमदाबाद के थलतेज में गुरुद्वारा गोबिंद धाम में मत्था टेक कर देशवासियों के कल्याण की कामना की।"
--आईएएनएस
डीकेपी/