'अगर चीन से भारत पीछे तो नेहरू-इंदिरा गांधी जिम्मेदार', राहुल गांधी की टिप्पणी पर बोले भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया
नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा है कि राहुल गांधी कभी भी देशहित में नहीं बोलते हैं। उन्होंने हमेशा भारत के खिलाफ जाकर बोला है। इसलिए उनकी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। योगेंद्र चंदोलिया ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भारत और चीन की तुलना वाले बयान पर यह तीखी प्रतिक्रिया दी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, "अगर राहुल गांधी के अनुमान से भारत चीन से पीछे है तो इसके लिए उनके नाना, दादी और पिता की लीडरशिप जिम्मेदार है। उन्होंने देश के लिए काम नहीं किया, तो वर्तमान सरकार पर क्यों दोषारोपण करते हैं?"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 साल की लीडरशिप है। उनके कार्यकाल की तुलना करें तो पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ा है।
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी से जुड़े मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर कहा, "यह लोकतंत्र के साथ बहुत बड़ा मजाक है। चुनी हुई मुख्यमंत्री ने किस तरह सरकारी एजेंसियों के खिलाफ जाकर उनके कागज, फाइलें और लैपटॉप छीने? उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।"
योगेंद्र चंदोलिया ने यह भी कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से पापाचार किया गया। आज मुख्यमंत्री बनर्जी की वजह से लोग पश्चिम बंगाल के बारे में अच्छी राय नहीं रखते हैं।
इसी बीच, भाजपा सांसद ने बीएमसी चुनावों में महायुति की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार, देवेंद्र फडणवीस का नेतृत्व और एकनाथ शिंदे का साथ है, इसलिए जीत हमारी ही होगी।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीएमसी चुनाव को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा, "हर भारतीय नागरिक, जिसकी आयु 18 वर्ष है, अगर उसे मतदान देने का अधिकार मिलता है, तो उसे अपनी चुनी हुई सरकार के लिए वोट देना चाहिए। वह किसी को भी वोट दे, लेकिन उसे वोट जरूर देना चाहिए।"
--आईएएनएस
डीसीएच/