×

लवयात्रि के बाद फिर रोमांटिक फिल्म में काम करेंगे सलमान के जीजा आयुष, हाथ लगी बड़े डायरेक्टर की फिल्म

 

बॉलीवुड के स्टार्स लगातार अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते है ऐसे में यदि पिछले साल ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले स्टार्स की करें तो सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने बीते वर्ष ही फिल्म लवयात्रि में काम किया था फिल्म एक रोमांटिक स्टोरी थी जिसमें आयुष के साथ वरीना हुसैन भी थी।

ये फिल्म सलमान खान के प्रोड्क्शन से ही तैयार की गई थी वही सलमान खान ने एक बार फिर से बॉलीवुड में नई स्टार कास्ट को लॉन्च करने का जिम्मा उठाया था।हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना किस्सा जमाने में नाकामयाब साबित हुई लेकिन इस फिल्म से हर ओर आयुष के चर्चे होने लगे थे।

अब लीजिए आयुष के हाथ एक और बड़े डायरेक्टर की फिल्म लगी है जी हां आयुष शर्मा राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन से बनने जा रही एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम करने वाले है।ये फिल्म  एक्शन और कॉमेडी एलिमेंट से भरपुर होगी।खबर है कि फिल्म को सलमान खान ही प्रोड्यूस करने वाले है।

इसके अलावा खबर है कि आयुष शर्मा आयुष शर्मा मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ के हिन्दी रीमेक में भी काम कर रहे हैय़ फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ के लिए उनको लगभग 16 किलो वजन बढ़ाना है और अभी तक 10 किलो बढ़ा चुके हैं। अब इससे तो साफ होता है कि सलमान खान आयुष के करियर को बागडोर देने के लिए पानी की तरह पैसा लगाने को तैयार है।

आयुष ने लवयात्रि को हिट करने के लिए भी खुब पैसा लगाया था अब सलमान खान एक बार फिर से उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट करने के लिए लगातार कोशिशे करने वाले है खबरो के मुताबिक आयुष की दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली है।