आखिर क्यों पति ने किया अपनी ही पत्नी का कन्यादान ? कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
क्राइम न्यूज डेस्क !!! बिहार के लखीसराय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पिता की जगह पति ने अपनी पत्नी का कन्यादान किया है। पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी से शादी कर ली. महिला बचपन से ही एक युवक से प्यार करती थी और अब पति ने महिला की शादी उसके प्रेमी से करा दी है. प्रेमिका को जहां अपने दो साल के बच्चे से अलग होने का दुख था, वहीं वह अपने प्रेमी से मिलकर खुश भी थी.
महिला ने बताया कि वे दोनों बचपन से एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन उनके परिवार वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था इसलिए महिला की शादी कहीं और कर दी गई. शादी के बाद भी दोनों का अफेयर चलता रहा. महिला की शादी 3 साल पहले हुई थी, सुहागरात के दिन भी वह अपने प्रेमी के साथ मोबाइल पर व्यस्त थी और आज भी दोनों मोबाइल पर बात करते रहते हैं.
यह मामला लखीसराय के अमहारा का है
यह मामला लखीसराय के अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का है जहां 22 साल की खुशबू की शादी 3 साल पहले 26 साल के राजेश से हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, खुशबू शादी से पहले ही चंदन नाम के एक युवक से सच्चा प्यार करती थी, लेकिन परिवार को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था, जिसके बाद उसकी शादी राजेश से कर दी गई. शादी के बाद भी खुशबू के दिल में चंदन बैठा हुआ था. महिला का पति इन सब बातों से अंजान था.
शादी से पहले और बाद में भी दोनों का अफेयर था, लेकिन जब तक पति को इसका पता चला, खुशबू एक बच्चे को जन्म दे चुकी थी। 30 जुलाई की देर रात चंदन अपनी प्रेमिका खुशबू के घर पहुंचा था, तभी खुशबू के पति राजेश और उसके परिवार वालों ने दोनों को मिलते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद राजेश ने गांव के लोगों के सामने अपनी पत्नी खुशबू की शादी चंदन से करा दी.
अपने प्रेमी से शादी करने से पहले खुशबू ने इस बात पर सहमति जताई थी कि दो साल का बच्चा उसके साथ नहीं बल्कि अपने पिता के साथ रहेगा और पति की संपत्ति पर उसका कोई अधिकार नहीं होगा. खुशबू ने ये बात लिखित में कही है. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथ में दे दिया और दोनों ने शादी कर ली.