शादी का झांसा देकर पांच साल तक यौन शोषण का आरोप, युवती ने डीएसपी को दिया आवेदन — कटिहार में कार्रवाई की मांग
नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा इलाके में रहने वाली एक युवती ने समस्तीपुर निवासी युवक पर शादी का प्रलोभन देकर पांच वर्षों तक यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर को लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदन में आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
पीड़िता के अनुसार, कैसे बढ़ी नजदीकियां
युवती का कहना है कि आरोपी युवक मुकुल राय, पिता स्व. बैजनाथ राय, अपने मौसा सुरेंद्र यादव के हवाई अड्डा रोड स्थित घर में रहकर पढ़ाई करता था। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और युवक ने शादी का वादा कर उससे संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि पांच वर्षों तक वह युवक की बातों में विश्वास करती रही और समाज के डर से बात किसी से साझा नहीं कर पाई।
शादी से मुकरा, फिर बढ़ी परेशानियां
आरोप है कि जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी टालमटोल करने लगा और बाद में पूरी तरह इंकार कर दिया। पीड़िता के विरोध करने पर उसने दबाव भी बनाया और धमकियाँ दीं। युवती का कहना है कि उसने कई बार आरोपी और उसके परिजनों से बात करने की कोशिश की लेकिन उल्टा उसे ही बदनाम करने की धमकी दी गई।
न्याय की आस में पहुंची डीएसपी ऑफिस
काफी मानसिक उत्पीड़न के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और डीएसपी हेडक्वार्टर के पास शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि आरोपी ने उसके विश्वास, भावनाओं और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उसने पुलिस प्रशासन से आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आवश्यक दस्तावेज और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद विधिक प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।