अभिषेक बनर्जी के बयान परिवारवाद की राजनीति से प्रेरित: तरुण चुघ
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के बयान को परिवारवाद की राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि अब इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अभिषेक बनर्जी के एक-एक शब्द में अहंकार दिखाई दे रहा था। यह परिवारवाद की मानसिकता लोकतंत्र और संविधान का खुला अपमान कर रही है। देश की जनता यह सब कुछ देख रही है। आगामी दिनों में इन लोगों को इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने देश में घुसपैठियों की मौजूदगी को एकता और अखंडता के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि देश हित के लिए आपको सभी घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना होगा, तभी चलकर स्थिति आगे चलकर दुरुस्त हो पाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में टीएमसी घुसपैठियों का संरक्षण करने में जुटी हुई है। इन लोगों के बीच में एक होड़ मची हुई है कि कौन कितना ज्यादा घुसपैठियों को संरक्षण दे सकता है, लेकिन हम इनकी मंशा को किसी भी हाल में पूरा नहीं होने देंगे। देश में सभी घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें बाहर करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता इस बार सीएम ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश की जनता ने इसकी पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।
भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि इस बार पश्चिम बंगाल में डबल इंजन की सरकार आएगी, जो सिर्फ विकास को प्राथमिकता देगी। यह सरकार विकास से संबंधित कामों को सबसे पहले तरजीह देगी, जिसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी