×

अब मराठी अस्मिता के हित में ठोस निर्णय लेने का वक्त, उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

 

मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। बीएमसी चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में रविवार को बीएमसी चुनाव को लेकर आयोजित एक अहम बैठक के दौरान शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने इस बैठक का वीडियो जारी किया है।

उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब तक भाजपा ने शिवसेना का दुरुपयोग किया। दूसरी तरफ, कांग्रेस के साथ गठबंधन का अनुभव भी सभी के सामने है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब समय आ गया है कि महाराष्ट्र और मराठी अस्मिता के हित में ठोस और स्पष्ट निर्णय लिए जाएं।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र और मराठी अस्मिता के हित में शिवसेना ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ युति करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी गठबंधन में 100 प्रतिशत मनचाहे फैसले संभव नहीं होते। कुछ सीटें शिवसेना के हिस्से में होंगी और कुछ मनसे के हिस्से में जाएंगी, लेकिन यह युति किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि सोच-समझकर लिया गया निर्णय है।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि इस युति के पीछे केवल राजनीतिक कारण नहीं, बल्कि भावनात्मक, परंपरागत और पारिवारिक रिश्ते भी बड़ी वजह हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस निर्णय को व्यापक दृष्टिकोण से देखें और मराठी हितों को सर्वोपरि रखें।

अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस ऐतिहासिक संघर्ष में भाजपा और संघ का कोई योगदान नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में मुंबई गुजरात की होगी, जैसी सोच के तहत योजनाएं बनाई जा रही थीं, जिसके खिलाफ महाराष्ट्र की जनता को संघर्ष करना पड़ा।

उद्धव ठाकरे ने उस समय के मुख्यमंत्री मोरारजी देसाई को आंदोलन का विरोधी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ हुए संघर्ष में प्रबोधन ठाकरे जैसे बड़े नेता शिवसेना के साथ मजबूती से खड़े थे।

--आईएएनएस

पीआईएम/वीसी