अब कांग्रेस बनाम कांग्रेस चरम पर पहुंच चुका है : भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसको लेकर बवाल जारी है। दिग्विजय सिंह के बयान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने संगठन की तारीफ के रूप में देख रही है। इस बीच रविवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आईएएनएस से बात करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस बनाम कांग्रेस चरम पर पहुंच चुका है। हमने पहले देखा कि शशि थरूर ने राहुल गांधी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया और उनकी बातों से किनारा किया। इसके बाद इमरान मसूद ने कहा कि प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ। मोहम्मद मोकिम ने भी यही कहा। अब दिग्विजय सिंह जो राहुल गांधी के मेंटर माने जाते हैं, उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार पोस्ट किया और कहा कि हमारा संगठन कमजोर है। उनके बयान बताते हैं कि कांग्रेस सेंट्रलाइज्ड है। उसमें कोई डेमोक्रेसी नहीं है। राहुल गांधी अपनी हार के कारण को स्वीकारना नहीं चाहते। सच का सामना करना नहीं चाहते।
पूनेवाला ने कहा, "दबाव के कारण दिग्विजय सिंह ने अपने बयान को थोड़ा-बहुत बदल दिया, लेकिन मूलभाव यह है कि राहुल गांधी के साथ जनमत नहीं है। उनके नेतृत्व में पार्टी करीब 95 चुनाव हारी। न संगत है, उमर अब्दुल्ला से लेकर लेफ्ट और समाजवादी पार्टी के लोग राहुल गांधी से इत्तेफाक नहीं रखते। अब उनके ही घर और परिवार वाले भी उनके साथ नहीं हैं। आज यह सवाल उठता है कि दिग्विजय सिंह के ऊपर कहीं कार्रवाई न हो जाए। जैसे ही मोहम्मद मोकिम ने पार्टी के बारे में कुछ कहा, तो राहुल गांधी कैंप ने उन पर कार्रवाई कर दी। ऐसे में अब पता नहीं कि राहुल गांधी कैंप, प्रियंका गांधी कैंप पर अब दूसरी कौन सी कार्रवाई कर दे।"
उन्होंने कहा, "बांग्लादेश की परिस्थितियों को लेकर सैम पित्रौदा ने भारत को दोष दिया है। ऐसे में फिर से एक बार अंकल सैम बांग्लादेश में जिहादियों के बचाव में आ चुके हैं। यह वही अंकल सैम हैं, जो भारत के लोगों की तुलना अफ्रीकन और चाइनीज से करते हैं और नस्लभेदी टिप्पणी करते हैं, पाकिस्तान को 26/11 और पुलवामा के लिए क्लीनचिट देते हैं, और घुसपैठियों का समर्थन करते हैं। अब उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार का जिम्मेदार भारत को बनाया है।"
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम