आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने से देश में शांति स्थापित होगी : पूर्व मंत्री उषा ठाकुर
भोपाल, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हमले को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आज की तारीख में विश्व के कई देश आतंकवाद से पीड़ित होकर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इस तरह की व्यवस्था विश्व शांति के खिलाफ है।
उन्होंने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज की तारीख में आतंकवाद एक गंभीर समस्या का रूप धारण कर चुका है। ऐसी स्थिति में सभी को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाना होगा ताकि पूरे देश में शांति को स्थापित करने की दिशा में हम आगे बढ़ सकें, अन्यथा आगामी दिनों में स्थिति और ज्यादा विकराल हो सकती है।
उषा ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि देश में कहीं पर कोई भी आतंकी गतिविधि देखने को नहीं मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक मंच पर एक नीति बनाने में जुटे हैं, जिससे आतंकवाद का खात्मा सुनिश्चित हो सके। आतंकवाद पूरे मानव समुदाय के लिए खतरा है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से ठोस नीति बनाए जाने के बाद आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा होगा और इस तरह से हम 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में सफल रहेंगे। हम इस संकल्प को हर हाल में पूरा करके रहेंगे। अगर कोई भी हमारे इस उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में बीच में आएगा, तो उसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह से विश्व का हर देश आतंकवाद से पीड़ित होता हुआ नजर आ रहा है, उसे देखते हुए सभी देश इस बात को भलीभांति समझ रहे हैं कि हमें इससे खुद भी बचना होगा और दूसरों को भी बचाना होगा, तभी जाकर आगे चलकर स्थिति अनुकूल हो पाएगी।
--आईएएनएस
एसएचके/एसके