×

आगामी चुनाव में बंगाल से खत्म कर दी जाएंगी सभी नकारात्मक ताकतें, बनेगी राष्ट्रवादी सरकार: विजय शर्मा

 

रायपुर, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दावा किया है कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन होगा और यहां भाजपा की राष्ट्रवादी सरकार बनेगी।

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में महाजंगलराज वाले बयान पर विजय शर्मा ने रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बंगाल में पूरी तरह से अराजकता है, जंगल राज है और आप खुद देख सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है। घुसपैठियों को घुसने दिया जा रहा है और उनके दस्तावेज सिस्टमैटिक तरीके से तैयार किए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में चुनावों के नाम पर कितनी बेरहमी से हत्याएं और अपराध होते हैं। यह पूरी तरह से अराजकता नहीं है, तो और क्या है? इसे ठीक किया जाना चाहिए।

विजय शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में वहां की सभी नकारात्मक ताकतें खत्म कर दी जाएंगी और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी सरकार बनेगी और बांग्लादेश से होनी वाली घुसपैठ बंद होगी।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने राहुल गांधी के विदेशी दौरे को लेकर कहा कि जब भी देश अपनी ताकत दिखाता है-चाहे सर्जिकल स्ट्राइक से हो, एयर स्ट्राइक से हो या देश कहीं और अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए। उनकी आलोचना करना, जनता के बीच भ्रम फैलाना या विदेश जाकर अपने ही देश के संस्थानों को बदनाम करना बिल्कुल गलत है। आप ऐसा नहीं कह सकते। जब वहां सभी लोग एक ही भावना रखते हैं, तो आप वहां जाकर विवाद कैसे खड़ा कर सकते हैं।

'जी राम जी' बिल पर विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने कहा कि अगर गरीबों के मजदूरी के लिए दिनों की संख्या 100 से बढ़कर 125 हो जाती है, तो क्या यह लड़ने की बात है? मुझे बताइए, गांवों के मामले में इससे किसी एक व्यक्ति को क्या फर्क पड़ा है? सरकार के अंदरूनी कामकाज में जो भी दिक्कतें हैं, उससे गांवों में क्या फर्क पड़ा है? गांवों में सिर्फ इतना बदलाव हुआ है कि जो 100 दिन थे, अब 125 दिन हो गए हैं। इसमें लड़ने की क्या बात है?

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के दो वर्ष पूर्ण होने के बाद वे आ रहे हैं। यहां पर सरकार के 2 साल के कार्यकाल के बारे में बताया जाएगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी