×

एक हफ्ते बाद भोपाल को वोट की अपील कर रहे फरहान अख्तर, हुए ट्रोल

 

बॉलीवुड के एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में है।तो वही हाल ही में फरहान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया है जी हां आपको बताना चाहेंगे कि दरअसल कल सुबह से एक गलत ट्वीट को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल बीते कल ही फरहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रिय भोपाल के मतदाताओं, यही वह टाइम है जब आप अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा सकते हो।’ #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate अब इस ट्वीट में कोई गलती तो नहीं है लेकिन फरहान इसे करने में देर हो गए हैं। दरअसल भोपाल में 6वें चरण में मतदान खत्म हो चुके हैं। भोपाल में 12 मई को वोटिंग थी।

अब इसके बाद लगातार लोगों ने फरहान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग उन्हें समान्य जानकारी बढ़ाने की सलाह देने लगे। एक यूजर ने लिखा- आपको यही नहीं पता भोपाल में वोटिंग कब है/थी…!!!! जाहिर है आपके लिए ये मुद्दा क्या मायने रखता है….सब जान गए आपकी अपील के पीछे वाली भावना को भी कितनी गम्भीरता से लेना है।

अब इसके बाद  अपनी आलोचना देख उन्होंने जल्द ही दूसरा ट्वीट किया, जो वायरल हो गया। दरअसल जवाब देते हुए फरहान ने लिखा- हमने तारीख गलत समझी, तो गला पकड़ लिया। जिसने इतिहास गलत समझा उसे लगे लगा रहे हो।जिसके बाद  एक यूजर ने उन्हें कहा- 4 घंटे बाद नशा उतरा तुम्हारा चचा। एक ने लिखा- अपनी गलती को ट्वीट में छुपाने की कोशिश मत करो। लोग उनके ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

बात यदि फरहान के वर्क फ्रंट की करें तो इन दिनों फरहान अपनी फिल्म डॉन 3 को लेकर चर्चा में है हालांकि फिल्म के बारे में कोई खास खबर नहीं है वही फरहान जल्द ही प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगे।

बॉलीवुड के एक्टर फरहान अख्तर हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए दरअसल फरहान ने ट्वीट पर लिखा-'प्रिय भोपाल के मतदाताओं, यही वह टाइम है जब आप अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा सकते हो।' #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate अब इस ट्वीट में कोई गलती तो नहीं है लेकिन फरहान इसे करने में देर हो गए हैं।क्योंकि भोपाल में 12 मई को मतदान हो गये है जिसे लेकर फरहान को ट्रोल किया जा रहा है। एक हफ्ते बाद भोपाल को वोट की अपील कर रहे फरहान अख्तर, हुए ट्रोल