×

Wasim Barelvi Shayari: शायरी के बादशाह वसीम बरेलवी के वो मशहूर शेर जो छू जायेगें दिल को 

 

उर्दू में ऐसा जादू है जो किसी दूसरी भाषा में नहीं है. इसमें प्यार हो या तक़रार, गुस्सा हो या अपनापन जो भी जताओ वो फूलों सा ही लगता है. उर्दू के शब्दों से ज़्यादा मिठास और लहज़ा और किसी दूसरी भाषा में नहीं है. शायरों ने भी अपनी शायरी में इस भाषा को तवज्जो देकर शायरी की क़िस्मत चमका दी. मिर्ज़ा ग़ालिब हों या साहिर लुधियानवी, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ हों या राहत इंदौरी सभी ने उर्दू भाषा में शायरियां करके हमारे दिलों में अमिट छाप छोड़ दी. ऐसे ही एक महान शायर वसीम बरेलवी की कुछ चुनिंदा शायरियां आपके लिए लाए हैं. ये शायरियां प्यार और जुनून से भरी हुई हैं और दिल टूटने के साथ आने वाले अलगाव और अकेलेपन से रू-ब-रू कराती हैं....