×

Wasim Barelvi Shayari: शायरी के बादशाह कहलाने वाले वसीम बरेलवी के कुछ सबसे क्लासिक शेर

 

मशहूर उर्दू शायर वसीम बरेलवी (Famous Shayar Waseem Barelvi) का जन्म 8 फरवरी 1940 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में हुआ था. उनका का मूल नाम ज़ाहिद हसन है. उर्दू साहित्य के जगत में अपनी छाप छोड़ने वाले 'वसीम' अपनी शेर-ओ-शायरी और कलम के जादू के जरिए युवाओं के दिलों पर भी राज करते हैं. यही नहीं, उनकी लिखी ज्यादातर ग़ज़लों को गायक जगजीत सिंह ने अपनी आवाज दी. कोई भी मुशायरा उनकी शायरी के बगैर अधूरा लगता है. आपको बता दें कि उन्हें फिराक गोरखपुरी इंटरनेशनल अवॉर्ड (Firaq Gorakhpuri International Award) से भी सम्मानित किया गया, आईये आज आपको मिलाएं इनके कुछ सबसे बेहतरीन शेरों से...