×

Tehzeeb Hafi Shayari In Hindi: मशहूर शायर तहज़ीब हाफ़ी की वो मशहूर शायरियां जिनका दीवाना है जमाना 

 

आज के युग के सबसे प्रसिद्ध और प्रिय शायर तहज़ीब हाफी को तो जानते ही होंगे। तहज़ीब हाफी आज के युवाओं के काफ़ी पसंददीदा शायर हैं , तहज़ीब हाफी का जन्म 5 दिसंबर 1988 को पाकिस्तान के तौसा शरीफ़ में हुआ था। ऐसा कहां जाता हैं तहज़ीब हाफी बचपन से ही शौकीन थे, शुरुआती स्कूल पूरा करने के बाद मेहरान यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की, लेकिन शायरी में इतने खो चुके थे की बाद में इन्होंने यूनिवर्सिटी से उर्दू से एम.ए किया और शायरी की दुनियां में छा गए हैं। तहज़ीब हाफी का जन्म भले ही पाकिस्तान में हुआ हो लेकिन इनके चाहने वाले पूरे हिंदुस्तान में पाकिस्तान से ज्यादा इनकी शायरी हिंदुस्तान में पढ़ी और सुनी जाती हैं, आईये आज आपको मिलाते हैं इनकी उन शायरियों से जिनका दीवानी है जमाना...