×

Jaun Elia Shayari in Hindi: सर्वकालिक मशहूर उर्दू शायर जॉन एलिया की कुछ सबसे मशहूर और नायब शायरी 

 

Jaun Elia ke Sher: जौन एलिया उर्दू के मशहूर शायर, पत्रकार, विचारक, अनुवादक, गद्यकार और बुद्धिजीवी थे. जौन एलिया की पैदाइश 14 दिसंबर 1931 को अमरोहा में हुई. जौन अब के शायरों में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले शायरों में शुमार हैं. शायद, यानी और गुमान इनकी मशहूर किताबें हैं. जौन एलिया 8 नवंबर 2002 में इंतेकाल कर गए. जौन एलिया पाकिस्तान के साथ भारत और पूरी दुनिया में अदब के लिए जाने जाते हैं, आईये मिलें इनकी कुछ नायब शायरियों से .........

इलाज यह हैं की मजबूर कर दिया जाऊं,
वर्ना यूं तो किसी की नहीं सुनीं मैंने।

दिल-ए-बर्बाद को आबाद किया हैं मैंने,
आज मुद्दत में तुम्हे याद किया है मैंने।

इतना तो जानता हुँ के अब तेरी आरज़ू,
बेकार कर रहा हुँ अगर कर रहा हुँ मैं।

हर शख्स से बे – नियाज़ हो जा
फिर सब से ये कह की मैं खुदा हूँ।

मेरा एक मशवरा है इल्तेज़ा नहीं
तू मेरे पास से इस वक़्त जा नहीं।

शायद मुझे किसी से मोहब्बत नही हुई
पर यकीन सबको दिलाता रहा हूँ मैं।

जाइये और खाक उड़ाइये आप ,
अब वो घर क्या कि वो गली ही नहीं