ISMAIL MERATHI SHAYARI: मशहूर शायर इस्माइल मेरठी की लिखी कुछ सबसे चुनिंदा शायरी
Oct 11, 2023, 18:32 IST
इस्माइल मेरठी का नाम मशहूर शायरों की फेहरिस्त में शुमार है. 'इस्माइल' ने बच्चों की शायरी से खूब लोकप्रियता बटोरी. जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ा ग़ालिब उनके गुरु थे. साल 1844 में 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मेरठ में उनका जन्म हुआ था. आपको बता दें कि तत्कालीन सरकार ने उन्हें 'ख़ान साहब' के ख़िताब से नवाजा था, तो आईये आज आपको पढ़ाएं इनकी मशहूर शायरी....
छुरी का तीर का तलवार का तो घाव भरा, लगा जो ज़ख़्म ज़बाँ का रहा हमेशा हरा
कभी भूल कर किसी से न करो सुलूक ऐसा, कि जो तुम से कोई करता तुम्हें नागवार होता
तारीफ़ उस ख़ुदा की जिस ने जहाँ बनाया, कैसी ज़मीं बनाई क्या आसमाँ बनाया
क्या हो गया इसे कि तुझे देखती नहीं, जी चाहता है आग लगा दूँ नज़र को मैं
तू न हो ये तो हो नहीं सकता, मेरा क्या था हुआ हुआ न हुआ