Faiz Ahmad Faiz Shayari: रूमानी शायर फ़ैज़ अहमद फै़ज़ के चुनिंदा शेर, 'सारी दुनिया से दूर हो जाए...'
Updated: Jul 15, 2023, 17:03 IST
फ़ैज़ अहमद फै़ज़ का जन्म 13 फरवरी 1912 को पंजाब के ज़िला नारोवाल की एक बस्ती काला क़ादिर (अब फ़ैज़ नगर) में हुआ था. फ़ैज़ का नाम ग़ालिब जैसे महान शायर के साथ लिया जाता है. आपको बता दें कि साल 1962 में सोवियत संघ ने फ़ैज़ अहमद फै़ज़ (Faiz Ahmed Faiz) को लेनिन शांति पुरस्कार से सम्मानित किया. साल 1976 में उनको अदब का लोटस इनाम दिया गया. जिसके बाद साल 1990 में पाकिस्तान सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “निशान-ए-इम्तियाज़” से नवाज़ा. उनकी मृत्यु से कुछ समय पहले नोबेल पुरस्कार के लिए उनका नामांकन किया गया था, आईये पढ़ें इनके कुछ सबसे मशहूर शेर...