Asrar ul Haq Majaz Lakhnawi Shayari: मशहूर उर्दू शायर मजाज़ लखनवी के लिखे कुछ सबसे बेहतरीन शेर
Updated: Aug 8, 2023, 15:04 IST
असरारुल हक़ मजाज़ उर्दू के तरक्की पसंद रोमानी शायर के तौर मशहूर थे. लखनऊ से जुड़े होने से वे 'मजाज़ लखनवी' के नाम से भी जाने जाते हैं. उन्होंने बहुत कम लिखा. लेकिन जितना भी लिखा वह बहुत मशहूर रहा. मजाज ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. उन्होंने 1931 में यहीं पर एक मुशायरे में हिस्सा लिया. इसमें उन्हें इनाम मिला. उन्होंने कुछ दिन ऑल इंडिया रेडियो में काम किया, तो आईये पढ़ें इनके कुछ सबसे मशहूर शेर...