Akbar Allahabdi Shayari: मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की अब तक की सबसे मशहूर शायरियां
Updated: Jul 26, 2023, 17:44 IST
16 नवंबर 1846 को इलाहाबाद के बारा में जन्मे अकबर इलाहाबादी का पूरा नाम सय्यद अकबर हुसैन रिजवी था. रेलवे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में क्लर्क के पद पर काम किया और बाद में वो वकील भी बने. उन्होंने वकालत का तजुर्बा लेने के बाद वकीलों के लिए एक शेर लिखा, जिसे सुनकर शैतान भी चौंक गया होगा। अकबर इलाहाबादी के बारे में कहा जाता है कि वो पारंपरिक होते हुए भी बागी थे और बागी होते हुए भी सुधारवादी. उन्होंने अपने दौर के दूसरे कलमकारों से खुद को अलग करते हुए शेर कहने का नया ढंग अपनाया. स्कूल जाने को मस्जिद जाने से बेहतर बताने की हिम्मत की. उनकी उर्दू गजलों में अंग्रेजी अल्फाज का बेहद खूबसूरत प्रयोग देखने को मिलता है, तो आईये पढ़ें इनकी कुछ बेहरीन शायरियां...