जब आप किसी चीज़ को दिल से चाहो तो वो चीज़ कुछ ज्यादा ही भाव खाने लगती है
जयपुर। जैसा की आप जानते हैं कि हर इंसान को वह चीज नहीं मिल पाती जो कि वह पाना जाहता है। आपने अक्सर सुना या देखा होगा कि जो चीज आप दिल से पाना चाहते हैं वह आपको नहीं मिल पाती बल्कि वह आपसे दूर भागने लहती है। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ आसी दिल को छू लेने वाली शायरियां लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको अहसास होगा कि आखिर ऐसा होता क्यों है।
सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाजों में जब,
उसने कहा मोहब्बत तो है मगर तुमसे नहीं.
इज़ाज़त दी थी हमने शरारत करने की उनको,
पर उसने जो तोडा वो मेरा दिल था।
सोचा भी ना था कभी ऐसा भी दिन आएगा,
रोना भी ज़रूरी होगा और आंसूं भी छुपाना होगा.
अगर कीसी चीज़ को तुम दिल से चाहो तो,
वो चीज़ कुछ ज्यादा ही भाव खाने लगती है।
पर्दा गिरते ही ख़त्म हो जाते है तमाशे सारे,
खूब रोते है ओरों को हंसाने वाले.
चेहरे अजनबी हो गए तो कोई बात नहीं,
लेकिन रवैये अजनबी हो जाये तो बड़ी तकलीफ देते है।
मेरे दिल के तू नस नस में समाई है,
इसलिए हमसे तेरी तस्वीर दिल में बसाई है.
चुप है किसी वजह से ता पत्थर ना समझ हमें,
दिल पर असर हुआ है तेरी बात बात का