×

दर्द हो जाएगा छूमंतर, जब थामोगे पार्टनर का हाथ

 


हाल ही में एक शौध किया गया जिसमें ह्यूमन टच की शक्ति और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया है।

इसके लिए रिसर्चरर्स ने 23 से 32 साल के ऐसे कपल्स का चुनाव किया जो कम से कम 1 साल से अधिक समय से साथ रह रहे थे। जिसके बाद उन्हें कई परिस्थितियों से गुजारा गया और उस दौरान उनकी मानसिक तरंगों की ऐक्टिविटी को नोट कर रहा था।

इनमें बिना हाथ पकड़े कपल को साथ बैठाना, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर साथ बैठाना, अलग-अलग कमरों में बैठाना शामिल था।

जब महिला दर्द महसूस कर रही थी तो पुरुष का हाथ थामने पर मानसिक तरंगों का मिलना दोगुना हो गया। जिससे महिला के दर्द में अंतर नजर आया।

साथ ही यह भी देखा गया कि महिला दर्द में थी लेकिन पुरुष साथी ने उनका हाथ नहीं थामा तो मानसिक तरंगों का मिलना समाप्त हो गया।