×

प्यार भरे रिश्ते बहुत ही नाजुक होते हैं उनका ख्याल रखें इन बातों के साथ

 

जयपुर । प्यार का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है पर वक्त की कमी के चलते यह रिश्ता घुट कर मरने की कगार पर कब आ जाता है हमें पता भी नही चलता । कई बार तो हालत यह हो जाते हैं की लोग जब एक दौरे को समझ नही पाते हैं  । वक्त की कमी हमको उस रिश्ते में बहुत ज्यादा खलने लगती है तो वह रिश्ता दम तोड़ने में समय नही लगता ।

प्यार जिंदगी का बहुत ही अहम हिस्सा है । हम कई सारी प्रेम कथाएँ देखते ऐन पढ़ते हैं आस पास भी कई सारे उदाहरण हम देखते हैं पर  फिर भी कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो हमको उस रिश्ते में कामयाब नही होने देता , वह कमी हमको कभी पता ही नही चल पाती क्योंकि एक कह नही पाता और एक समझ नही पाता ,और रिश्ता टूट जाता है । इस तरह की उलझन और परेशानी से कैसे बचा जाये कैसे अपने प्यार के साथ आप हंसी खुशिऊ वक्त बिताएँ आइये जानते हैं इस बारे में ।

जरूरी नही है की आप दोनों के सारे हिट एक जैसे हों हो सकता है उनको अपनी जिंदगी से कुछ और चाहिए हो या हो सकता है की आप को कुछ और चाहिए हो ऐसे में साथ रहने के लिए आप दोनों बैठ  कर सलाह मशवरा करें , दोनों एक दूसरे के साथ के समान हिट खोजें यह आपके रिश्ते को मजबूत बनने का सबसे बेहतरीन तरीका होगा ।

एक दूसरे पर विश्वास कायम रखना बहुत ज्याद जरूरी है हम अंध विश्वास रखने की बात नही कह रहे हौं पर रिश्ते में भरोसा सबसे जरूरी चीज़ है इसके लिए आपको इस रिश्ते की एनआईवी को भरोसे पर रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है ।

माफ करना सीखें गलतियाँ सभी से होती है दुनिया में कोई भी परफेक्ट नही आता और हर इंसान की जरूरत उससे गलतियाँ भी करवा देती है ऐसे में माफ करने की परवर्ती दोनों को अपनाना बहुत जरूरी है ।

प्यार का इज़हार करना कोई बुरी बात नही है यह दुनिया के लिए नही अपने साथी के को प्यार की गर्माहट देने  का महसूस करवाने का तरीका है इससे प्यार बढ़ता है नज़दीकियाँ बढ़ती है इसलिए आप साथ में ऐसा करें झिझके नही या नाराज़गी या गुस्सा ना दिखाएँ ।

एक दूसरे पर गर्व करें , तारीफ करें , बात करने की कोशिश करें घूमने जाये यह सभ चीज़ें आपके रिश्ते को नया मोड देती हैं ।