×

कहीं आपकी भी यही सोच तो नही बन रही आपके घर के टूटने की वजह

 

 

जयपुर । अक्सर देखा जा रहा है की आज के समय मेन घर बन नहीं रहे हैं बल्कि आए दिन किसी न किसी का घर टूट रहा है । कभी पति पत्नी के बीच अनबन हो कर , कभी सास बहू के बीच अनबन बन कर । ज़्यादातर केस मेन कारण सास बहू के झगड़ों को देखा गया है । आज के समय मे हर बहुत आजाद रहना चाहती है ।

हर लड़की की ख़्वाहिश होती है की वह आजाद रहे किसी की रोक टॉक नहीं  पसंद होती है तो किसी भी तरह की पाबंधी नहीं चाहिए होती है । वहीं जब बात सास का ख्याल रखने की आती है तो झगड़े होना शुरू हो जाते हैं । हम मानते हैं की लड़की को भी सास के रूप मेन माँ चाहिए होती है ।

पर यह जरूरी नहीं की हर किसी की सोच ऐसी हो की वह बहू को बेटी माने । पर अप भी यह बात समझ सकती है की वह माँ हैं आपकी न सही आपके पति की माँ है । जो हरकत आप अपने पति की माँ के साथ करती है की उनको जवाब देना उनका कम ना करना उनकी छोटी छोटी बातों पर उनसे झडगा लगाना और पति से शिकायत करना यह सब आपको क्या दे रहा है ।

कहीं यही ही हरकत आपकी माँ के साथ आप करें तो आपको कैसा लगेगा । माँ माँ ही होती है किसी की भी हो । आइसे में  यदि अप यह समझ कर उनका साथ दे दें और उनका ध्यान  रखें की मेरी माँ भी यह सब सहन करती तो मे उनसे ऐसे बात करती तो । यदि सासा अपना स्वभाव नहीं बादल सकती तो आप बादल जाएँ । उन्होने अपनी लाइफ में जो देखा वह उसके कारण ऐसी हो गई हैं उनको भी प्यार की जरूरत है । और जैसा आप व्यवहार करेंगी घर का वातावरन वैसा ही  होता चला जाएगा । हो सकता है आपके घर टूटने की जगह मिसाल बनने पर बात आ जाए । बदालव कर के देखिये बदलाव जरूर आयेगा ,।

यह जरूरी नहीं की हर किसी की सोच ऐसी हो की वह बहू को बेटी माने । पर अप भी यह बात समझ सकती है की वह माँ हैं आपकी न सही आपके पति की माँ है । जो हरकत आप अपने पति की माँ के साथ करती है की उनको जवाब देना उनका कम ना करना उनकी छोटी छोटी बातों पर उनसे झडगा लगाना और पति से शिकायत करना यह सब आपको क्या दे रहा है । कहीं यही ही हरकत आपकी माँ के साथ आप करें तो ? कहीं आपकी भी यही सोच तो नही बन रही आपके घर के टूटने की वजह