×

नहीं कर पा रही है अपने ससुराल में एडजस्ट तो करें यह काम

 

 

जयपुर । जब भी कोई लड़की अपने घ्जर को छोड़ कर शादी कर के नए परिवार में आती है तो अक्सर उसके साथ यह होता है की उसको एडजस्ट करने में बहुत समय लग जाता है । साल भर तक इस बात में निकाल जाता है की घर के लिए नई है हो जाएगा । सब धीरे धीरे हो जाएगा । पर साल  भर बाद यह बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है ।

साल भर बाद भी जब महिलाए अपने ससुराल में एडजस्ट नही कर पाती हैं तो यह उनके लिए कुछ ऐसा होता है जैसे की वह कहाँ फस है । इतना ही नही उनको वहाँ पर बसा हर रिश्ता बोझ सा बनता नजर आता है । ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं और कैसे अपने नए परिवार को अपने परिवार की तरह खुशी खुसी अपना सकते हैं । आइये जानते हैं इस बारे में की क्या किया जाये ।

अपने पति से बात करें । उनको ताने देने की जगह बैठ कर बात करें की आपके साथ क्या परेशानी आ रही है । यदि आपको बाहर जाना जॉब करब्ना पसंद है तो इस बात का भी पॉइंट रखें की उनको एक चीज़ से जो आपको परेशानी दे रही है उससे उभर सकती है ।

पति बात नही सुन रहे हैं तो बैठ कर सास से बात करें अकेले में या सास  ससुर जी के साथ बैठ कर सारी बात क्लियर करें की परेशानी क्या हो रही है । अंदर ही अंदर नही घुटती रहें यह ना आपके लिए अच्छा है ना ही आपके परिवार के लिए ।

बात यदि हाथ से निकलती नजर आ रही है तो सास को दोस्त बनाए और इस बात को भी सोचें की आपकी माँ या सास भी उसी माहोल से निकाल कर आई है इसका समाधान उनसे पूछे की उनहोने इस परिस्थिति में क्या किया था इससे आपको सास का सपोर्ट भी मिलेगा वह आपको समझेंगी भी और आपकी परेशानी का हल भी मिलेगा ।

बात यदि हाथ से निकलती नजर आ रही है तो सास को दोस्त बनाए और इस बात को भी सोचें की आपकी माँ या सास भी उसी माहोल से निकाल कर आई है इसका समाधान उनसे पूछे की उनहोने इस परिस्थिति में क्या किया था इससे आपको सास का सपोर्ट भी मिलेगा वह आपको समझेंगी भी और आपकी परेशानी का हल भी मिलेगा । नहीं कर पा रही है अपने ससुराल में एडजस्ट तो करें यह काम