×

गर्भवती महिलाएं न करें ये काम, वरना पैदा होगा विकलांग बच्चा

 

जयपुर। मां बनना हर शादीशुदा महिला का सपना होता है। हर शादीशुदा महिला जब तक मां नहीं बनती बह अपने आप को अधुरा मानती है। लेकिन आप को बता दें कि गर्भवती महिलाओं को इस दौरान बहुत अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है। तथा उन्हे हर समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि उन से एक और नन्ही सी जान जुड़ी हुई होती है। तथा ऐसे समय में महिलाओं के शरीर में भी काफी सारे बदलाव होते हैं। तथा शरीरी इन बदलाबों के कारण कमजोर हो जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। इन बातों का ध्यान रखने से बच्चा स्वस्थ पैदा होगा।

1 आप को बता दें कि महिलाओं को गर्भ धारण करने के तीन महीने के बाद से ही किसी तरह का कोई भारी भरकम या बजन उठाने वाला काम नहीं करना चाहिए।

आप की जानकारी के लिए बता दें कि भारी सामान उधाने से इस का प्रभआव आप करे गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ सकता है। तथा इससे आप के बच्चे की जान को भी खतरा हो सकता है। तथा आप का बच्चा विकलांग भी पैदा हो सकता है। इसलिए हमेशा ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

2 आप को बता दें कि गर्भवती महिलाओं के शरीर में दर्द रहता है। तथा इससे बचने के लिए वे दवाइयां खा लेती है। आप की जानकारी के लिए बता दें कि पेनकिलर टेवलेट्स काफी नुकसानदायक होती है। तथा वे आप के गर्भ में पल रहे बच्चे पर को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इस लिए कभी भी भुलकर पेन किलर टेवलेट्स न खाएं।